Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रेत ठेका दिलाने के नाम पर 1.69 करोड़ की ठगी, एक गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में कारोबार से जुड़ी ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। मरवाही के पेट्रोल पंप संचालक को रेत का बड़ा ठेका दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है।

कैसे हुई ठगी?

पेट्रोल पंप मालिक अमित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले उधार चुकाकर उनका विश्वास जीता और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम वसूलते गए। आरोपियों ने फर्जी वर्क ऑर्डर और जाली दस्तावेज तैयार कर पीड़ित को झांसा दिया। लगभग छह महीने तक यह ठगी चलती रही। जब तय समय पर रेत का कोई ऑर्डर नहीं मिला, तब पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

आरोपी और कार्रवाई

Exit mobile version