Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रातोंरात करोड़पति बने युवक के घर पुलिस की दबिश, पिता और दोस्त गिरफ्तार

Sarangarh

Sarangarh

Sarangarh : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में पुलिस ने रातोंरात करोड़पति बने शिवा साहू के घर दबिश दी है। शिवा तो फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके पिता और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

सारंगढ़ के छोटे से गांव रायकोना के शिवा साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाई गई थी। वीडियो में उसकी करोड़ों की बाइक और गाड़ियों को दिखाया गया था। वीडियो में ये भी दावा किया गया कि इस गांव के हर घर में लोगों के पास महंगी गाड़ी है।

26 मार्च को पुलिस पूरी फोर्स के साथ सारंगढ़ के रायकोना गांव पहुंची और शिवा के घर पर दबिश दी। शिवा भाग गया, लेकिन उसके पिता और दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पिता के नाम से खरीदी गई करोड़ों रुपये की बाइक व लग्जरी कारों को भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इस बार मुखबिरों से पता चला था कि शिवा होली मनाने गांव पहुंचा था। इस सूचना पर पूरी पुलिसफोर्स उसके घर पहुंच गई थी। लेकिन, वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

शिवा के पिता और उसके दोस्त को हिरासत में लिया गया और थाने ले आई गई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शिवा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और इसका खुलासा किया जाएगा की इतनी संपत्ति उसके पास कहां से आई ? वो करता क्या है?

पिछले दिनों पुलिस शिवा को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची थी। लेकिन, शिवा जैसे ही थाने पहुंचा उसके समर्थन में गांव की महिलाओं, बुजुर्ग और युवाओं ने थाने को घेर लिया था। इस दौरान लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शिवा को छोड़ दिया गया था। उसके बाद से शिवा लापता हो गया।

Exit mobile version