“ऑपरेशन विश्वास” की बड़ी सफलता, 4.75 लाख का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से 4.75 लाख रुपये मूल्य का 34 किलो गांजा बरामद किया गया है।

सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय में गांजा खपाने की तैयारी की जा रही है और एक युवक मोटरसाइकिल से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मोटरसाइकिल की जांच की। जांच के दौरान बाइक पर रखी बोरी में भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसे बलौदाबाजार में खपाने की योजना थी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश कुर्रे (उम्र 20 वर्ष), निवासी खोरसी नाला, पनगांव थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। आरोपी से जब्त सामग्री में शामिल हैं:

  • 34 किलो गांजा जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹4,75,000 है
  • एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG22 Z 6757)

गौरतलब है कि उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रास्ते गांजे की तस्करी लंबे समय से सक्रिय है। तस्कर इस क्षेत्र को सुरक्षित मार्ग मानते हैं और अधिकतर गांजा गिधौरी से शिवरीनारायण या जोंधरा-बिलासपुर-मस्तुरी मार्ग से होते हुए मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं।

You May Also Like

More From Author