Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पुलिस ने चंदन तस्करों को धरदबोचा, 90 किलो चंदन बरामद

sandalwood smugglers

sandalwood smugglers

मध्यप्रदेश से चंदन की लकड़ी लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने 90 किलो चंदन के साथ धरदबोचा है। जब्त चंदन की कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। साथ ही वाहन भी जब्त किया गया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश से चंदन की लकड़ी काटकर दो आरोपी छत्तीसगढ़ में लाकर बेचने के फिराक में थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद नाकाबंदी कर टीकर कला तिराहे के पास संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया। चेकिंग में वाहन से 3 प्लास्टिक के बोरों में चंदन की लकड़ी बरामद की गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version