“मौत का खेल” करने वाले 9 स्टंटबाज गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर दी थी पुलिस को खुली चुनौती

रायपुर। सोशल मीडिया पर आज़ादी के पहले खतरनाक बाइक स्टंट करने की चुनौती देना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया। 15 अगस्त को नया रायपुर (NSR) की सड़कों पर “मौत का खेल” खेलने का ऐलान करने वाले 9 स्टंटबाजों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वीडियो में दी थी धमकी, बोला – “खेलते हैं मौत का खेल”

कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक तेज रफ्तार बाइकों से खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जबकि कुछ के साथ लड़कियां बैक सीट पर बैठी थीं। वीडियो में बैकग्राउंड में “मैं हूं डॉन” गाना बज रहा था और कैप्शन में लिखा था— “15 अगस्त कमिंग सून”
इंस्टाग्राम यूजर ‘आदर्श राइडर’ ने तो अपनी स्टोरी में यहां तक लिख दिया— “मिलो 15 को NSR की पब्लिक, खेलते हैं फिर मौत का खेल”। यह सीधा-सीधा कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद की टीम ने मिलकर आरोपियों की पहचान की। तलाशी अभियान में 9 युवकों को पकड़ा गया और उनके पास से 7 बाइकें जब्त की गईं। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटने के साथ ही उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • सागर भारती (22) – ग्राम छतौना, थाना मंदिर हसौद
  • शेखर निषाद (24) – परसदा, थाना अभनपुर
  • दानिश कुरैशी (18) – बरौंडा बाजार, थाना कोतवाली, महासमुंद
  • मुकेश चंद्राकर (21) – रामेश्वर नगर भनपुरी, थाना खमतराई
  • विशाल चंद्रवंशी उर्फ विक्की (23) – सिलतरा, थाना धरसींवा
  • एवज देवांगन उर्फ एजे (21) – बीरगांव, थाना उरला
  • तुषार निषाद (21) – ग्राम अछोली, थाना उरला
  • रवि बैरागी (24) – अशोक नगर, थाना गुढ़ियारी
  • टिकेश्वर साहू (23) – डॉ. राजेंद्र नगर, थाना उरला

पुलिस की चेतावनी

रायपुर पुलिस ने साफ कहा है कि सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी तरह के स्टंट सख्त मना हैं। ऐसे करतब न केवल आपकी जान के लिए खतरा हैं, बल्कि राहगीरों के जीवन को भी जोखिम में डालते हैं।
पुलिस ने अपील की— “दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।”

You May Also Like

More From Author