Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ganja smuggler: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गांजा, पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Police got big success

Police got big success

रायगढ़। ganja smuggler: रायगढ़ जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बीते रात कोतवाली थाना पुलिस ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से 2 शातिर तस्करों को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और करीब 5 किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मजदूरी काम के आड़ में तस्करी का काम करते थे. बता दें ये वहीँ आरोपी हैं जो खरसिया में हुई एक लूट की वारदात में भी शामिल थे.

जानिए क्या है पूरा मामला:

ganja smuggler: दरअसल, 13 जनवरी शनिवार पुलिस को इसकी सुचना मिली थी कि तुरीपारा दर्राडीपा में रहने वाला ओमप्रकाश जांगड़े और उसके साथी गोविंद भट्ट पर गांजा तस्करी का संदेह व्यक्त किया गया था. जिसके बाद थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने दोनों पर नजर रखने का निर्देश दिया. जिसके बाद दोनों को बस स्टैंड के पास दो प्लास्टिक बोरी में कुछ रखे खड़े मिले.

बोरी के अंदर मिला गांजा, पिस्टल और कारतूस:

ganja smuggler: पुलिस ने दोनों को पकड़ने के बाद जब प्रकाश जांगड़े के पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली तो उसके अंदर तीन गांजा के पैकेट और एक रिवॉल्वर मिला। गोविंद भट्ट के पास रखे एक प्लास्टिक बैग में दो जिंदा कारतूस और दो गांजा पैकेज पाए गए। इन दोनों के पास से 4 किलो 625 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आपराधिक रिपोर्ट दर्ज की है.

Exit mobile version