बजरंगपुर दोहरे हत्या कांड: फरार आरोपी शेख रेहान दुर्ग से गिरफ्तार, अब तक 11 आरोपी सलाखों के पीछे

राजनांदगांव। जिले के बजरंगपुर नवागांव में 7 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते हुई दोहरे हत्या की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी शेख रेहान (19 वर्ष) को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया। रेहान ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को घटना में इस्तेमाल बैसबॉल डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी सौंपे।

11 आरोपी गिरफ्तार, जुलूस निकाला

पुलिस का कहना है कि शेख रेहान की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 11 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला, ताकि लोगों में कानून का संदेश जाए। अधिकारियों के अनुसार शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुरानी रंजिश में हुई थी दोहरी हत्या

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 7 सितंबर की रात बजरंगपुर नवागांव में विवाद उस समय हिंसक हो गया जब पृथ्वी भट्ट अपने दोस्तों के साथ पीड़ित परिवार के घर में घुस गया। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने घरवालों को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
बीच-बचाव करने आए पड़ोसी राकेश ढीमर और पीड़ित के पिता किशन राजपूत पर आरोपियों ने धारदार चाकू और बैसबॉल डंडे से हमला किया। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशन राजपूत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले में आशीष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ।

पहले ही पकड़े जा चुके हैं मुख्य आरोपी

इस मामले में पहले ही पृथ्वी भट्ट, विमल कुमार यादव, शेख खान उर्फ सोनू, मोहम्मद अहमद, जीतु उर्फ जीत साहू, तौसिफ रजा, शेख रजा उर्फ रजक, रितिक भट्ट और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेख रेहान की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अन्य फरार आरोपियों पर नज़र रख रही है।

कड़ी धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 333, 189(4), 191(2), 191(3), 103(1), 109(1) बीएनएस और 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए जाएंगे, ताकि सख़्त सज़ा सुनिश्चित की जा सके।

You May Also Like

More From Author