Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायगढ़ में धर्मांतरण का विवाद, पुलिस ने की कार्रवाई

रायगढ़: शहर के मिट्ठू मुड़ा मोहल्ले में रविवार को धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोग एक विशेष धर्म की प्रार्थना कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम सहित जुट मिल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और घर से कुछ सामान जब्त किए।

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा ने आरोप लगाया कि बीते कुछ दिनों से मोहल्ले में धर्मांतरण कराने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत सही पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version