Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पुलिस की छापामार कार्यवाही, 46 गिरफ्तार

धमतरी जिले में जुआ खेलने वालों का बोलबाला है। शहर में कई जगह लोग जुआ खेलते हुए पाए जाते हैं।इसी के चलते धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन मे लगातार अभियान चलाकर जुआ,सट्टा अवैध गांजा, शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। हाल ही में रत्नाबांधा रोड स्थित एक कॉलोनी में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने रेड मार कर 46 लोगों को धर दबोचा जिनके पास से 2 लाख से अधिक की रकम बरामद हुई।

दरअसल कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि विवेकानंद नगर के एक भवन में जुआ का मजमा लगा हुआ है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए रात लगभग 2 बजे डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में SI विनोद शर्मा, एएसआई रमेश साहू, वीरेंद्र बैस, रिखीराम साहू सहित स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही जुआ खेलने वालों के बीच हड़कंप मच गया। इस मामले में 46 आरोपियों से 201270रू जब्त किया गया। और सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Exit mobile version