कटघोरा। होली पर्व को देखते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 लीटर महुआ शराब और 100 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, होली के दौरान मुखौटे लगाकर अपराध करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दुकानों से 158 मुखौटे भी जब्त किए हैं।