जांजगीर-चांपा पुलिस की रक्षाबंधन पर अनोखी पहल – ‘एक हेलमेट भाई के नाम’ अभियान से जागरूकता और सुरक्षा दोनों को मिली नई उड़ान

जांजगीर-चांपा। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक भावनात्मक और अभिनव अभियान की शुरुआत करते हुए ‘एक हेलमेट भाई के नाम’ पहल चलाई। इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना था।

1124 हेलमेट का नि:शुल्क वितरण

पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र में 1124 हेलमेट नि:शुल्क वितरित किए गए।
अभियान की खास बात यह रही कि इसमें जन सहयोग को भी जोड़ते हुए हेलमेट वितरण को एक सामाजिक जिम्मेदारी में बदला गया।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा,
“रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस भावना को समझते हुए हमने यह पहल की कि हर भाई अपने सिर की रक्षा के लिए हेलमेट पहने – यही सच्चा तोहफा होगा बहनों के लिए।”

‘ऑपरेशन उपहार’ से मिला सहयोग

इस पहल को ‘ऑपरेशन उपहार’ से जोड़ा गया, जिसके तहत:

  • सामाजिक कार्यकर्ता,
  • चांपा पेट्रोल पंप संघ,
  • स्थानीय संगठन,
  • व्यापारी वर्ग और
  • औद्योगिक संगठनों

ने मिलकर जांजगीर पुलिस को हेलमेट उपलब्ध कराए। इन्हें दोपहिया चालकों को नि:शुल्क वितरित किया गया।

अभियान की निगरानी और नेतृत्व

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व
    में यह अभियान पूरे जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

क्यों है यह पहल खास?

  • सड़क हादसों में 70% मौतें दोपहिया चालकों की होती हैं
  • यदि हेलमेट पहना जाए तो उनमें से लगभग 40% मौतें टाली जा सकती हैं
  • रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व को सड़क सुरक्षा से जोड़ना, लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़कर सजग नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।

You May Also Like

More From Author