कांग्रेस में भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग, BJP में नाच-गाना – नेताओं के बयान से गूंजा सियासी मैदान

रायपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस में जिला अध्यक्षों को भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में टिकट लेन-देन और सौदेबाजी का खेल चलता है।

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि “भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में नाच-गाना होता है, महाराष्ट्र से तावड़े जैसे भ्रष्ट लोग ट्रेनिंग देने आते हैं।”छत्तीसगढ़ रेलवे में छठ गीत बजाने पर भी दोनों आमने-सामने आ गए।

केदार कश्यप ने कहा कि “छठ पूजा आस्था से जुड़ी है, राजनीति से नहीं।” जबकि बैज ने कहा कि “प्रधानमंत्री इसे इवेंट बना रहे हैं, जबकि यह पर्व पहले से मनाया जा रहा है।

”बैज ने शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार पर हमला बोला, कहा— “1 लाख नौकरी का वादा था, लेकिन सिर्फ 5 हजार को रोजगार मिला।”उन्होंने EOW की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए इसे “संदिग्ध” बताया और ड्राइवर संघ की हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन देने की घोषणा की।

राज्योत्सव पर तंज कसते हुए बैज बोले— “धान खरीदी रुकी, जनता परेशान, और सरकार ‘मोगैंबो भी खुश, फिल्म भी हिट’ स्क्रिप्ट पर काम कर रही है।”

You May Also Like

More From Author