Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर सियासी घमासान: पूर्व सीएम बघेल और डिप्टी सीएम साव आमने-सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम अरुण साव पर आरक्षण मुद्दे को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया, जिस पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राज्य की 13 अनारक्षित जिला पंचायतों में से 12 के चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 9 ओबीसी अध्यक्ष और 8 उपाध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार की प्रतिबद्धता रही है कि ओबीसी समुदाय को सम्मान और भागीदारी मिले, और सरकार ने यह करके दिखाया है।

कर्नाटक के आरक्षण पर कांग्रेस पर हमला

कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण पर भी डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान धर्म के आधार पर भेदभाव की इजाजत नहीं देता, लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण और देश को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आधार भ्रम, भय और भ्रष्टाचार है।

दीपक बैज पर पलटवार

बस्तर पंडुम पर कांग्रेस नेता दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति को आगे बढ़ाने की सरकार की मंशा पर बैज को आपत्ति क्यों हो रही है? सरकार बस्तर की परंपराओं, खानपान और संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version