कवर्धा। छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताते हुए तीखा हमला बोला। बघेल ने आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव होने की वजह से यह आयोजन किया जा रहा है ताकि वहां के मतदाताओं को खुश किया जा सके।
इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जैसे छत्तीसगढ़ में बिहार तिहार मनाया गया, वैसे ही बिहार में भी छत्तीसगढ़ का आयोजन होगा। शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब काशी तमिल संगम हुआ तो उसे सराहा गया, फिर अब विरोध क्यों हो रहा है?
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भूपेश बघेल खुद छठ पूजा पर प्रदेश में छुट्टी घोषित कर चुके हैं, तब ये सवाल क्यों नहीं उठे? उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश को एक मानती है और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सिद्धांत पर काम कर रही है।
वहीं, भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव से मतलब है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार बनने के बाद पिछले साल बिहार दिवस क्यों नहीं मनाया गया? बघेल का आरोप है कि यह आयोजन केवल बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, न कि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए।
सियासी बयानबाजी के बीच बिहार दिवस का मुद्दा अब राजनीति का नया अखाड़ा बनता दिख रहा है।