India & World Today | Latest | Breaking News –

डोंगरगढ़ मंदिर में बिक रहे पोल्ट्री फार्म में बने ‘श्री प्रसाद’

रायपुर: तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट के मामले के बाद देशभर के मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खाद्य विभाग ने एक पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर बड़ी मात्रा में ‘श्री प्रसाद’ नाम से इलायची दाना बनाते हुए पकड़ा है।

पोल्ट्री फार्म में बन रहा था ‘श्री प्रसाद’

डोंगरगढ़ के ग्राम राका में स्थित इस पोल्ट्री फार्म में मुर्गी पालन के साथ-साथ इलायची दाने का उत्पादन भी किया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि इन इलायची दानों के पैकेट पर ‘श्री प्रसाद’ लिखा हुआ था और दावा किया गया था कि इसे ‘साफ एवं पवित्र वातावरण में निर्मित’ किया गया है।

माता बम्लेश्वरी मंदिर में बेचा जा रहा था प्रसाद

जांच में सामने आया है कि इस पोल्ट्री फार्म में बने इलायची दानों की सप्लाई डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध माता बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को की जा रही थी।

खाद्य विभाग ने जब्त किए सैंपल

खाद्य विभाग की टीम ने मौके से इलायची दानों के नमूने लिए हैं। प्रारंभिक जांच में विभाग को इस इकाई से संबंधित कोई भी लाइसेंस या अनुमति नहीं मिली है।

पोल्ट्री फार्म और प्रसाद बनाने का काम एक ही परिसर में

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म और प्रसाद बनाने का काम एक ही परिसर में होता है, लेकिन दोनों में अलग-अलग मजदूर काम करते हैं। हालांकि, पुलिस और खाद्य विभाग इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर कैसे एक पोल्ट्री फार्म में बने उत्पाद को ‘श्री प्रसाद’ के नाम से मंदिर में बेचा जा रहा था।

डोंगरगढ़ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की पुष्टि

डोंगरगढ़ के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन धुर्वे ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्म में इलायची दाना बनाया जा रहा था और इसके सैंपल जब्त किए गए हैं।

यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि धार्मिक स्थलों पर बेचे जाने वाले प्रसाद में मिलावट की जा रही है।

Exit mobile version