प्रभतेज सिंह भाटिया बने बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ को बड़ी उपलब्धि

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। शनिवार (4 जनवरी) को आवेदन की अंतिम तिथि थी, और इस पद के लिए केवल प्रभतेज सिंह भाटिया ने आवेदन किया। 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में उनका निर्विरोध चयन होना तय है। इस दिन औपचारिक रूप से बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा। प्रभतेज का कार्यकाल सितंबर 2025 तक रहेगा, और वे इसके बाद फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे।

बीसीसीआई में कार्यकाल के नियम

  • प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है।
  • लगातार तीन बार पद संभालने की अनुमति होती है।
  • हर कार्यकाल के बाद तीन साल का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड होता है।

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?

  • जन्म: 1991, रायपुर।
  • पिता: बलदेव सिंह भाटिया, छत्तीसगढ़ के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी।
  • शिक्षा:
    • स्कूली शिक्षा: शिमला।
    • उच्च शिक्षा: यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर, यूनाइटेड किंगडम (इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस)।
  • प्रभतेज के पिता बलदेव सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
  • क्रिकेट और खेल प्रशासन में प्रभतेज और उनके परिवार का गहरा जुड़ाव है।

पद खाली होने का कारण

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने के लिए यह पद छोड़ दिया था। इसके बाद नए कोषाध्यक्ष के लिए आवेदन मांगे गए, जिसमें प्रभतेज ने अपना नामांकन दाखिल किया।

मुंबई में 12 जनवरी को औपचारिक घोषणा के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया अपना कार्यभार संभालेंगे।

You May Also Like

More From Author