Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक: कुलदीप जुनेजा और अमरजीत भगत पर कार्रवाई की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राजीव भवन में आज एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर कार्रवाई को लेकर सहमति बनी, जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही, कांग्रेस कार्यकारिणी ने शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई और पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की रेकी मामले पर भी चर्चा की।

बैठक में नगरीय निकाय चुनावों में मिली हार पर भी मंथन हुआ। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा नेतृत्व की आलोचना के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इसके अलावा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई, जिन्होंने निकाय चुनाव में हार के लिए नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया था।

बैठक में फैसला लिया गया कि बिलासपुर के दोनों जिला अध्यक्ष, विजय केशरवानी और विजय पांडेय को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन को कमजोर बताते हुए कहा था कि निर्दलीय उम्मीदवारों को संभालने में पार्टी नाकाम रही। उन्होंने चुनाव में अनियमितताओं के आरोप भी लगाए थे और पीसीसी चीफ दीपक बैज से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की थी।

Exit mobile version