राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ दौरा: रायपुर में दो दिवसीय प्रवास, चार दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान एम्स, एनआईटी, आईआईटी भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25 और 26 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। यह उनका राष्ट्रपति बनने के बाद छत्तीसगढ़ का पहला दौरा होगा। वे इस दौरे के दौरान एम्स, एनआईटी, आईआईटी भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी।

25 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 11:10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे सीधे एम्स जाएंगी, जहां 514 विद्यार्थियों को डिग्री और 10 को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। फिर वे एनआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी, जहां 1269 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।

इसके अलावा राष्ट्रपति पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगी। अगले दिन, 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति आईआईटी भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और वहां विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी।

You May Also Like

More From Author