राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रायपुर में एम्स के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और एनआईटी के 14वें दीक्षा समारोह में टॉपर्स को सम्मानित करेंगी।
छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रायपुर पहुंची हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला एम्स रायपुर के दीक्षांत समारोह में पहुंचा, जहां उन्होंने समारोह को संबोधित किया।
शुक्रवार को राष्ट्रपति एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। दोपहर 3 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में वे वर्ष 2023 के टॉपर्स को मेडल प्रदान करेंगी। समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बी.टेक, बी.आर्क, एम.टेक, एमसीए और पीएचडी के कुल 1439 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी, जिनमें 24 गोल्ड और 23 सिल्वर मेडल भी दिए जाएंगे।
एनआईटी के निदेशक डा. एनवी रमना राव ने बताया कि अगले एक साल में एनआईटी के 200 क्लासरूम हाईटेक बनाए जाएंगे और संस्थान में रिसर्च पार्क की स्थापना होगी। इसके अलावा, रैंकिंग सुधार के लिए खाली प्राध्यापक पदों को भी भरा जाएगा।