अंबिकापुर। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले पंडो समाज के लोग भारत पेट्रोलियम को लीज पर जमीन दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर समाज के लोगों ने राज्यपाल रमेन डेका के निर्धारित दौरे के रूट पर ही प्रदर्शन किया।
राज्यपाल आज मैनपाट के दौरे पर हैं, और इसी मौके पर पंडो समाज के लोग एनएच-43 पर सड़क किनारे शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी जमीन को इस तरह लीज पर देना गलत है और इससे आदिवासी समुदाय प्रभावित होगा।
बीजापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा सरकार का पुतला दहन
महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई छापेमारी को लेकर बीजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और सीबीआई का पुतला फूंका। कांग्रेस ने भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेजा गया, फिर भूपेश बघेल के यहां ईडी की छापेमारी हुई। यह भाजपा सरकार की साजिश है, जो अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहती है।”
“सरकार के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं” – कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 महीने की विष्णुदेव साय सरकार के पास जनता के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। इसलिए, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।