Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मुकेश चंद्राकर हत्या के विरोध में पत्रकारों का शांति मार्च, राजभवन के बाहर रोका गया

रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में आज रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने प्रेस क्लब के बाहर धरना दिया और राजभवन तक शांति मार्च निकाला। हालांकि, पत्रकार उस समय नाराज हो गए जब जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें राजभवन के बाहर रोक दिया और गेट बंद कर दिया।

पत्रकार राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने राजभवन जाना चाहते थे, लेकिन गेट के पास ही उन्हें रोक दिया गया। इस रवैये के खिलाफ पत्रकारों ने विरोध जताया और राजभवन में प्रवेश की अनुमति की मांग की। जब अनुमति नहीं मिली, तो रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव वैभव सिंह पांडे ने गेट के बाहर ही ज्ञापन पढ़कर सुनाया। ज्ञापन में राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की गई थी।

राजभवन में प्रवेश नहीं दिए जाने से आहत पत्रकारों ने राज्यपाल से मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद सभी पत्रकार डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे, जहां उन्होंने अपने साथी मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।

रायपुर प्रेस क्लब ने यह निर्णय लिया है कि न्याय के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही, उन्होंने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Exit mobile version