‘चोट मुझे आई और FIR भी मुझ पर’- महापौर एजाज ढेबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बदनाम करने का लगाया आरोप

रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने पुलिस पर अपने आकाओं को खुश करने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से एसपी को इस मुद्दे पर ज्ञापन दिया जाएगा।

एजाज़ ढेबर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान हुई धक्का-मुक्की पर पुलिस ने राजनैतिक द्वेष से प्रेरित होकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने बताया कि घेराव में शामिल 24 हजार लोगों में से सिर्फ उनका वीडियो बीजेपी के आईटी सेल वालों ने जारी किया।

ढेबर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें डराने के लिए एफआईआर दर्ज की है और इस दौरान पुलिस ने भी उनके साथ धक्का-मुक्की की थी, जिससे उनकी पसलियों में चोट आई। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर एसपी को ज्ञापन दे सकती है।

कांग्रेस पार्टी महापौर एजाज़ ढेबर के समर्थन में खड़ी है और इस मुद्दे पर एसपी को ज्ञापन देने की बात कही है। कांग्रेस ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और इसे राजनैतिक साजिश करार दिया है।

महापौर एजाज़ ढेबर का यह बयान रायपुर में राजनैतिक माहौल को गरमा सकता है और पुलिस के साथ कांग्रेस पार्टी के संबंधों को और भी तनावपूर्ण बना सकता है।

You May Also Like

More From Author