Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

PM Modi Visit Varanasi : 2 दिन के वाराणसी दौरे में रहेंगे प्रधानमंत्री, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा सकते हैं हरी झंडी

pm modi visit varanasi

pm modi visit varanasi

PM Modi Visit Varanasi : विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में भरी जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) 2 दिन यानि 17 और 18 को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इन 2 दिन के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यक्रम, जनसभाओं के साथ- साथ धार्मिक आयोजन और काशी तमिल संगमम-२ में भी शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी वाराणसी में 12,000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा दें सकते हैं। जानकारी के अनुसार मोदी 17 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही 11 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी हैं।

शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे PM मोदी

PM Modi Visit Varanasi : प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मांर्ग से छोटी कटिंग मेमोरियल के मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। यहां से नमो घाट जाएंगे और कशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। यहां संस्कृति कार्यक्रम देखने के बाद PM मोदी रात को बरेका में रुकेंगे। अगले दिन 18 दिसंबर को उमराह में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी सेवापुरी के बरकी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM मोदी वंदे भारत टट्रेन को दिखा सकते है हरी झंडी

PM Modi Visit Varanasi : कहा जा रहा हैं की वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके अलावा 18 जिलों को कवर करते हुए काशी में एक रेलवे ट्रिब्यूनल की स्थापना की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि वाराणसी में पहली वंदे भारत ट्रेन 2019 में लॉन्च की गई थी।

Exit mobile version