Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नशे में स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शराब के नशे में स्कूल पहुंचे प्राथमिक शाला रूपपुर (वाड्रफनगर विकासखंड) के प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद की गई, जिसमें नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक ने खुद को “डॉक्टर की सलाह पर शराब पीने” का बचाव पेश किया था।

निलंबन अवधि के दौरान मनमोहन सिंह को कुसमी स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।उन्हें नियम-53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। विभाग द्वारा आगे की जांच जारी है, जिसके आधार पर अन्य कार्रवाई की जा सकती है।

कैसे उजागर हुआ मामला?

शुक्रवार को मनमोहन सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचे, जहां उनकी हरकतों को किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में वह “डॉक्टर ने शराब पीने की सलाह दी है” का दावा करते दिखाई देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर DEO ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और तथ्यों की जांच के बाद निलंबन का आदेश दिया।

Exit mobile version