Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत

बिलासपुर। बिलासपुर सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे 61 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह कुर्रे की इलाज के दौरान मौत हो गई। तबियत बिगड़ने पर उन्हें सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके साथ सजा काट रहे बेटे दीनदयाल कुर्रे का इलाज रायपुर में जारी है, जहां उसे लीवर की समस्या के चलते रेफर किया गया है। मृतक धर्मेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम सिम्स में कराया गया है, और रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह कुर्रे और उनका बेटा दीनदयाल, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और हत्या के मामले में उन्हें कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पिछले कुछ समय से दीनदयाल बीमार चल रहा था, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। धर्मेंद्र सिंह की बिगड़ती हालत के चलते उन्हें सिम्स में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी बिलासपुर के कतियापारा के एक अन्य हत्या के आरोपी कैदी को अटैक आने पर सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई थी।

Exit mobile version