अस्पताल के शौचालय से कैदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित

धमतरी। जिला जेल में विचाराधीन बंदी पंचराम निषाद उर्फ पंचू, जो चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार था, जेल प्रहरी को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया। इस घटना के बाद संबंधित जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।

कैसे फरार हुआ कैदी?

पंचू को 15 सितंबर 2024 को कोतवाली थाने में चोरी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रविवार को पेट दर्द की शिकायत पर उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल के शौचालय में उसने अपनी हथकड़ी खोल दी और वहां से फरार हो गया। यह घटना रविवार दोपहर की है।

जेल प्रहरी पर गिरी गाज

कैदी के फरार होने की जिम्मेदारी तय करते हुए जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है। पुलिस और प्रशासन इस मामले को लेकर अलर्ट हो गए हैं, और फरार कैदी की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने कैदी की तलाश के लिए इलाके में नाकेबंदी की है और अन्य जेल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है कि कैदी हथकड़ी कैसे खोल सका और फरार होने में उसे किसकी मदद मिली।

You May Also Like

More From Author