Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जेल में मिल रहा शिक्षा का अवसर, बारहवीं ओपन बोर्ड की परीक्षा दिला रहे कैदी

Kanker : कलेक्टर कांकेर और जिला जेल कांकेर के जेलर पी रेनू धूर्व के प्रयासों से जिला जेल कांकेर में बंदियों को बोर्ड परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है। यह पहल विचाराधीन नक्सली प्रकरणों और सजायाफ्ता बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2024 में जेल परिसर में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष 6 बंदी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। पिछले वर्ष जिला जेल कांकेर को नवीन परीक्षा केंद्र 0817 घोषित किया गया था।

इस पहल के तहत, बंदियों को वर्ष में दो बार, सितंबर और अप्रैल में, मुख्य और अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलता है। सितंबर 2023 में आयोजित परीक्षा में अधिकांश कैदियों ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

ओपन समन्वय केंद्र की प्रभारी वाजिद खान ने बताया कि बंदियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। जेल में केंद्र स्थापित होने के बाद अब वे प्रतिवर्ष आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

Exit mobile version