Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों के सामने पृथ्वी शॉ और रहाणे पड़े फीके

रायपुर में हो रहे रणजी ट्रॉफी का जबरदस्त मुकाबला छत्तीसगढ़ और मुंबई के बीच चल रहा है. मुंबई की टीम ने पहली पारी में 351 रन बनाए. इसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली इनिंग्स में 350 रन बनाए.

छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली इनिंग्स में ही मुंबई के पसीने छुड़ा दिए. मुंबई की टीम को सिर्फ 1 रन की बढ़त मिली.

बता दें कि मुंबई की टीम में पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के युवा गेंदबाजों ने इनका डट कर सामना किया. पृथ्वी शॉ के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

BCCI द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. खेल के दूसरे दिन 101.4 ओवर में 10 विकेट पर मुंबई ने पहली पारी में 351 रन बनाए. इसमें पृथ्वी शॉ ने 159, भूपेन लालवानी ने 102 रन का योगदान दिया. इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष चौहान ने 27 ओवर में 105 रन देकर 6 विकेट हासिल किया. वहीं रवि किरन ने 16.4 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाया. इनके अलावा विश्वास मलिक ने एक विकेट हासिल किया था

Exit mobile version