Fingeshwar : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के साथ अभद्रता और हाथापाई का मामला सामने आया है। डॉक्टर विपिन लहरे, जो जहर सेवन करने वाले मरीज का प्रारंभिक उपचार कर रहे थे और उसे रेफर किया, उसी दौरान स्थानीय निजी क्लीनिक संचालक हरीश हरित ने डॉक्टर से बहस शुरू कर दी। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौच और हाथापाई तक पहुंच गई।
घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर विपिन लहरे ने फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर ने घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जो आरोपी की करतूत का प्रमाण है। मामले में फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि आरोपी हरीश हरित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 और चिकित्सक प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।