प्रोफेसर गैंग के हथियार सप्लायर को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट: अस्पताल में रिश्तेदारों से मिल रहा, फोन पर कर रहा बात

रायपुर में गिरफ्तार लोकेश अग्रवाल (सोनू) को अंबेडकर अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। पुलिसकर्मियों की निगरानी में फोन पर बातचीत कर रहा और बिना हथकड़ी के रिश्तेदारों से मिल रहा है।

रायपुर में प्रोफेसर गैंग के ड्रग तस्करों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार लोकेश अग्रवाल (सोनू) को न्यायिक हिरासत के दौरान VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। 19 अक्टूबर से अंबेडकर अस्पताल के वार्ड नंबर 8 में भर्ती लोकेश अग्रवाल की सभी मेडिकल जांच सामान्य आई हैं, फिर भी उसे वीआईपी सुविधा दी जा रही है।

अस्पताल में उसे बिना हथकड़ी के रखा गया है और वह अपने रिश्तेदारों से मिल रहा है। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वह खुलेआम फोन पर बातचीत कर रहा है, जबकि उसकी निगरानी के लिए तैनात पुलिसकर्मी आने-जाने वालों की जांच नहीं कर रहे हैं।

लोकेश अग्रवाल को पुलिस ने 23 सितंबर को हथियार सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर प्रोफेसर गैंग के सदस्य शुभम को एक लाख रुपये में पिस्टल बेचने का आरोप है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि शुभम के पास से बरामद पिस्टल उसी ने बेची थी।

हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के दौरान लोकेश ने डॉक्टरों से सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी, लेकिन उसकी सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य पाई गईं। इस तरह VIP ट्रीटमेंट की खबर ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

You May Also Like

More From Author