Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में नवरात्रि के दौरान रियल एस्टेट कारोबार में उछाल, 20 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री

रायपुर: नवरात्रि के अवसर पर राजधानी रायपुर में रियल एस्टेट कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार तक 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रजिस्ट्री हो चुकी है, और अनुमान है कि दशहरा तक यह आंकड़ा 60 करोड़ तक पहुंच सकता है। नवरात्रि को सोने-चांदी के आभूषणों और संपत्तियों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है, जिस वजह से इस दौरान मकान और दुकान खरीदने में लोगों का उत्साह चरम पर है।

इस साल नवरात्रि के पहले सात दिनों में 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की रजिस्ट्री हो चुकी है, जबकि पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा काफी बढ़ा है। पिछले साल के नवरात्रि के छह दिनों में केवल 16 करोड़ की रजिस्ट्री हुई थी।

संपत्ति की खरीदारी में दोगुनी हुई अपॉइंटमेंट्स

संपत्ति खरीदने की इस लहर के चलते, सामान्य दिनों की तुलना में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स में भी भारी वृद्धि हुई है। जहां सामान्य दिनों में 150 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स होते थे, वहीं नवरात्रि के दौरान यह संख्या 300 से 350 तक पहुंच गई है।

इन क्षेत्रों में हो रही सबसे ज्यादा रजिस्ट्री

रायपुर शहर के अलावा नवा रायपुर, आरंग, अभनपुर और तिल्दा-नेवरा में भी इस बार रजिस्ट्री की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। इन क्षेत्रों में पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक रजिस्ट्री हुई है, जो रियल एस्टेट सेक्टर की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

Exit mobile version