रायपुर: वित्तमंत्री के बंगले के बाहर बर्खास्त महिला शिक्षकों का प्रदर्शन जारी

रायपुर: राजधानी रायपुर में वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर बर्खास्त सहायक महिला शिक्षिकाओं का प्रदर्शन चर्चा में है। समायोजन की मांग को लेकर ये महिला शिक्षक नारेबाजी कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात है, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हैं।

15 महीनों से कार्यरत शिक्षकों की समायोजन की मांग
जानकारी के अनुसार, ये शिक्षिकाएं पिछले 15 महीनों से सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत थीं। बर्खास्तगी के बाद अब वे समायोजन की मांग कर रही हैं। प्रदर्शन कर रही शिक्षिकाओं ने कहा, “हमें बर्खास्त कर दिया गया है। अब हमारी मांग है कि हमें समायोजित किया जाए। समायोजन के लिए बनाई गई कमेटी कब रिपोर्ट देगी, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।”

पुलिस की चेतावनी के बावजूद प्रदर्शन जारी
प्रदर्शन पिछले दो घंटों से जारी है। पुलिस ने चेतावनी दी है, लेकिन शिक्षिकाएं अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। इस प्रदर्शन से प्रशासन और शिक्षकों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है।

You May Also Like

More From Author