Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दुर्ग में कांग्रेस का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

दुर्ग। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। दुर्ग में इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई, जिसके कारण बैरिकेड तोड़ने की कोशिश भी हुई। इस झड़प में कई कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों को चोटें आईं।

प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल का संबोधन

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास कार्य रुक गए हैं, और इसके बजाय कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर साय सरकार सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंप रही है, तो सतनामी समाज के जैतखाम में तोड़फोड़ की घटना को सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा जा रहा? सतनामी समाज भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुका है।

ज्ञापन सौंपा गया

प्रदर्शन के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एडीशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा जवानों ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की। इस बीच धक्कामुक्की भी हुई।

पूरा मामला

यह मामला गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में हुई तोड़फोड़ से जुड़ा है। इस घटना से आक्रोशित सतनामी समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। राज्य सरकार ने पहले ही जैतखाम तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। इस घटना के कारण बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-24-at-2.31.24-PM-1.mp4
Exit mobile version