शराब दुकान की नई जगह पर भी हंगामा, क्रांति सेना और स्थानीय लोग कर रहे विरोध

दुर्ग। भिलाई के खुर्सीपार चौक पर सरकारी शराब दुकान को शिफ्ट करने की तैयारी पर स्थानीय लोगों ने फिर विरोध शुरू कर दिया है। पुरानी दुकान से सिर्फ 200 मीटर दूर नई जगह चुने जाने को लेकर रहवासी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। विरोध में स्कूली छात्र भी शामिल हैं। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

पहले भी हुआ था विरोध

नेशनल हाइवे 53 पर खुर्सीपार चौक के पास स्थित शासकीय विदेशी शराब दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आसपास के लोग, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर, लगातार दुकान हटाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान वार्ड में हत्या की घटना भी हुई, जिसके बाद जिला आबकारी विभाग ने दुकान को हटाने का फैसला लिया

नई जगह पर भी असहमति

रहवासी इलाकों से दूर उपयुक्त स्थान न मिलने के कारण विभाग ने हाईवे किनारे एक किराए की दुकान तय की। लेकिन नई लोकेशन पर भी लोगों ने आपत्ति जताई। क्रांति सेना और खुर्सीपार के रहवासियों का कहना है कि आबादी और स्कूल के पास शराब दुकान खुलना बच्चों पर गलत असर डालेगा और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

प्रशासन की दलील

जिला आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि पहले वाली जगह पर विरोध के कारण दुकान शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। लेकिन नई जगह पर भी आपत्ति आ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग नियमों के तहत विकल्प तलाश रहा है।

You May Also Like

More From Author