जनसंपर्क अधिकारी पर हमला, संघ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

रायपुर। छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में पदस्थ अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ अभद्रता, झुमा-झटकी, गाली-गलौज, तोड़फोड़ और धमकी की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने तीव्र निंदा की है। संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ तुरंत और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जनसंपर्क विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राज्यव्यापी विरोध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

तंबोली ने इस घटना को योजनाबद्ध साजिश बताया। उन्होंने कहा कि हमलावरों का शासकीय कार्यालय में घुसकर वरिष्ठ अधिकारी के साथ अभद्रता करना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और खुलेआम धमकियां देना इस बात का प्रमाण है कि कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जनसंपर्क विभाग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का काम करता है। ऐसे में पत्रकारिता के नाम पर कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।

संघ ने स्पष्ट किया कि यह हमला केवल किसी अधिकारी की व्यक्तिगत गरिमा पर नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र पर हमला है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।

बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जो जनसंपर्क विभाग के भारसाधक मंत्री भी हैं, के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करें। संघ शीघ्र ही मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से इस मामले पर चर्चा करेगा।

You May Also Like

More From Author