Pulkit Samrat Kriti Kharbanda : बॉलीवुड के चर्चित कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने आखिरकार शादी कर ली है। 16 मार्च 2024 को दिल्ली के पास मानेसर में एक निजी समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए। शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई। इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पुलकित और कृति शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। कृति ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है, जबकि पुलकित ने लाईट ग्रीन रंग की शेरवानी पहनी है। एक्टर की शेरवानी पर चारो ओर गायत्री मंत्र बुना हुआ दिख रहा है. पुलकित और कृति पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थे।
पुलकित और कृति की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस और दोस्त काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को शादी की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।