Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

राजधानी में बदमाशों का निकाला गया जुलूस, सरेआम लगवाई उठक-बैठक

Chattisgarh News : रायपुर में युवक का अपहरण कर अवैध वसूली करने वाले बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने उनका जुलूस निकाला है। इस दौरान बदमाशों के हाथों में हथकड़ी लगी थी। पुलिस ने बदमाशों से सरेआम उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस ने बदमाशों का उनके ही इलाके में जुलूस निकालकर जनता में उनके डर को कम करने की कोशिश की है।

दरअसल, एक युवक के अपहरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदमाश युवक के कपड़े उतारकर मारपीट करते नजर आ रहा है। उसे धमकाते हुए बोल रहा है कि 50 हजार चाहिए, वरना गला काट दूंगा। पीड़ित नग्न अवस्था में बिस्तर पर बैठा नजर आ रहा है।

इधर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो में धमकाते दिख रहे युवक को हिरासत में लिया। उसके अन्य साथियों क ए बारे में पता लगे। आरोपित का कहना है कि यह वीडियो 10 दिन पुराना ओडिशा का है। हालांकि हर बार बयान बदलने की वजह से पुलिस अब आरोपित के मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी मदद से जांच की। आरोपित पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

Exit mobile version