Lok Sabha Election 2024: कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

Raipur : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर होना है। इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की है. इस बीच, कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वायनाड सांसद राहुल गांधी सोमवार 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस बार वह बिलासपुर से लोकसभा उम्मीदवार देवेंद्र यादव के लिए प्रचार करेंगे। बिलासपुर में राहुल की चुनावी सभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राहुल सम्मेलन में भाग लेने वालों से कई बड़े वादे कर सकते हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की 4 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. इनमें बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद संसदीय सीट शामिल हैं. शेष जिन 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है, उनमें सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग शामिल हैं.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. 30 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे और 2 मई को प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचेगी. बता दें कि इससे पहले पहले राहुल ने 13 अप्रैल को बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. वहीं 21 अप्रैल को प्रियंका वाड्रा राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव व बालोद में जनसभा की थी.

You May Also Like

More From Author