Amazon : रायपुर शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न के ऑफिस और गोदामों पर छापा मारा है। पुलिस का यह कदम उन आरोपियों के बयानों के बाद उठाया गया है जिन्हें चाकूबाजी के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने चाकू ऑनलाइन ही मंगाए थे।
अमेज़न पर क्यों पड़ा छापा?
पुलिस ने अमेज़न सहित अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों से धारदार चाकू मंगाने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी थी। फ्लिपकार्ट ने इस संबंध में पुलिस को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई और पुलिस ने इस आधार पर दो हजार से अधिक चाकू जब्त किए। लेकिन अमेज़न ने पुलिस की इस मांग को ठुकरा दिया, जिसके कारण कंपनी के ऑफिस और गोदामों पर छापा मारा गया।
पुलिस का कहना है कि अमेज़न द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं देने से यह संदेह पैदा होता है कि कंपनी जानबूझकर नाबालिगों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चाकू उपलब्ध करा रही है। पुलिस का मानना है कि अमेज़न से मंगाए गए चाकू का उपयोग शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं में किया जा रहा है।
चाइनीज चाकू का ऑनलाइन बाजार
पुलिस के मुताबिक, चाकूबाजी की घटनाओं में ज्यादातर चाइनीज चाकू का इस्तेमाल किया जाता है। ये चाकू काफी तेज होते हैं और इन्हें बाजार में आसानी से नहीं मिलता है। इसीलिए बदमाश इन्हें ऑनलाइन मंगाते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कई तरह के स्टाइलिश चाकू उपलब्ध हैं, जो देखने में साधारण चाकू नहीं लगते। ये चाकू आसानी से खरीदे जा सकते हैं और इन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अमेज़न कंपनी को नोटिस जारी कर तत्काल बटनदार धारदार चाकू मंगाने वाले ग्राहकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का यह कदम शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। पुलिस का मानना है कि ऑनलाइन चाकू की बिक्री पर रोक लगाकर चाकूबाजी की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।