कबाड़ियों के ठिकाने पर छापेमारी, भारी मात्रा में संदिग्ध सामान जब्त

CG News : सक्ती पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर 3 कबाड़ियों के यहां धावा बोला। राजापारा के कल्लू कबाड़ी के यहां से भारी मात्रा में कबाड़ और कबाड़ से भरे दो ट्रक पुलिस को मिले। पुलिस ने कबाड़ से भरे दो ट्रक को जब्त कर थाने ले गई।

वार्ड नंबर 5 में मेहमूद खान की कबाड़ दुकान में पुलिस ने दबिश दी। गौदाम में पुलिस को भारी मात्रा में कबाड़, गैस कटर मशीन और सिलेंडर भी मिला। पुलिस ने काबड़ियो से स्क्रैप सामानों के बिल मांगे जो वे लोग पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की।

पुलिस की एक टुकड़ी बगबुढ़वा गांव की ओर निकली। गिधेश्वर गबेल के ठिकाने पर भी पुलिस को संदिग्ध रूप से लोहे के कबाड़ मिले। जिसे टीम ने जब्त किया।

पुलिस का कहना:

सक्ती टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि सक्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर में कबाड़ के समान के बड़े स्क्रैप यार्डो की आड़ में चोरी के अवैध सामान खपाया जा रहा है। गाडियों को अवैध रूप से कटकर स्क्रैप में बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने 3 टीमों का गठन करके नगर के 3 स्क्रैप यार्ड में छापेमारी की।

जांच जारी:

पुलिस ने जब्त किए गए सामानों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति कबाड़ के सामानों का मालिक होने का दावा करता है तो उसे उचित दस्तावेजों के साथ पुलिस के सामने पेश होना होगा।

You May Also Like

More From Author