Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नवरात्रि के दौरान जुए पर बड़ी कार्रवाई, पार्षद और पत्रकार समेत 16 गिरफ्तार

Durg : नवरात्रि के आगमन के साथ ही शहर में गुप्त स्थानों पर जुए की महफिलें सजने लगी हैं, लेकिन इस बार दुर्ग पुलिस ने इस गैरकानूनी गतिविधि पर कड़ी नज़र रखते हुए बड़ी कार्रवाई की है। छावनी, जामुल और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक पार्षद और एक पत्रकार सहित कुल 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 2.29 लाख रुपये नगद, तीन कारें और नौ दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उन्हें काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि इन इलाकों में जुए की फड़ चल रही है। इसके बाद उन्होंने एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसकी सूचना दी। एसपी के निर्देशानुसार, सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में छावनी टीआई चेतन चंद्राकर, जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय और खुर्सीपार टीआई अम्बर भारद्वाज की टीम ने रात करीब 11 बजे शारदा चौक चरोदा में छापेमारी की।

पुलिस ने एक घर में दबिश दी, जहां 16 लोग ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए पकड़े गए। सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से 2.29 लाख रुपये नगद, ताश पत्तियां, तीन कारें और नौ दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के पार्षद एम. एंथोनी और एक पत्रकार भी शामिल हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शहर में जुए के अड्डों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Exit mobile version