रायगढ़। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज सुबह से छाल क्षेत्र के खेदापाली चौक पर चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन में आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण शामिल हैं।
समाज के लोगों ने पहले 29 सितंबर को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगे 8 अक्टूबर तक पूरी नहीं की गई तो 9 अक्टूबर को चक्काजाम किया जाएगा। मांगें पूरी न होने पर ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए।
ग्रामीणों की पांच मुख्य मांगें हैं:
- छाल क्षेत्र लंबे समय से हाथियों के हमले से प्रभावित है। किसानों की फसलें नुकसान में हैं और जनहानि का खतरा है। उनका कहना है कि फसल नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिया जाए।
- धूल चैक बांधापाली से नवापारा तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, इसका तुरंत निर्माण किया जाए।
- खरसिया-पत्थलगांव मुख्य मार्ग, ऐडु पुल से छाल हाटी धरमजयगढ़ तक सड़क की मरम्मत की जाए।
- छाल-गड़ईबहरी सीमा से लगी विदेशी शराब दुकान को विस्थापित किया जाए।
- पुरूंगा में कोल माइनिंग को तत्काल निरस्त किया जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।