Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Raigarh: घर जमाई दामाद ने सास और पत्नी को खदेड़कर घर में लगाई आग

Raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर जमाई दामाद ने अपनी सास और पत्नी के साथ झगड़ा कर उन्हें घर से निकाल दिया और मकान को आग के हवाले कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आए दिन करता था झगड़ा, दी थी आग लगाने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, फुलबाई धोबा ने लैलूंगा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर के साथ करवाई थी। लीलाधर को घर जमाई के रूप में रखा गया था, लेकिन वह आए दिन पत्नी और सास से झगड़ा करता था।

बीती रात भी लीलाधर ने मां-बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और घर को आग लगाने की धमकी दी। डर के मारे सास, बेटी और उनके बच्चे घर छोड़कर भाग गए।

रात 11 बजे लगाई आग, घर जलकर खाक

रात करीब 11 बजे आरोपी लीलाधर ने घर को आग के हवाले कर दिया। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, तब तक घर का म्यार, धान और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

चार बच्चों का पिता, पत्नी गर्भवती

जानकारी के अनुसार, लीलाधर की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है। पीड़िता फुलबाई धोबा ने बताया कि इस घटना में करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version