रायगढ़। शहर के जेल पारा और प्रगति नगर इलाके में मरीन ड्राइव परियोजना के तहत रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा बवाल हो गया। नगर निगम की टीम बुलडोजर के साथ जब अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची, तो वार्ड क्रमांक 29 में भाजपा पार्षद जानकी भारद्वाज के बेटे रामजाने भारद्वाज ने विरोध करते हुए पोकलेन मशीन पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने उसे जबरन उतारकर गिरफ्तार किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और शहर भर में इसकी चर्चा हो रही है।
हंगामे के बाद तनाव, पुलिस बल तैनात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निगम की टीम जब वार्ड में तोड़फोड़ के लिए पहुंची, तो रामजाने अचानक मौके पर पहुंचा और पोकलेन पर चढ़ गया। पुलिस और अधिकारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। जुटमिल थाना पुलिस ने अंततः बलपूर्वक कार्रवाई कर उसे पोकलेन से उतारा और घसीटते हुए थाने ले गई। इस दौरान स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
वीडियो वायरल, भाजपा खामोश
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रामजाने भारद्वाज को पोकलेन पर चढ़ा और पुलिस द्वारा खींचकर उतारा जाता देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही शहर भर में इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है। लेकिन, भाजपा पार्षद जानकी भारद्वाज और अन्य पदाधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
प्रशासन सख्त, हालात पर नजर
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मरीन ड्राइव परियोजना एक महत्वपूर्ण विकास योजना है, जिसमें किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।