Raigarh News: खरसिया में अवैध धान से भरा ट्रेलर जब्त, 800 बोरी बिना दस्तावेज के पकड़ी गई

रायगढ़। प्रदेश में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन अवैध धान परिवहन पर सख्त हो गया है। रविवार को खरसिया के बानीपाथर रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रेलर में बिना दस्तावेज के करीब 800 बोरी धान पकड़ी गई।

सूचना मिलने पर एसडीएम प्रवीण तिवारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल, खाद निरीक्षक और मंडी उपनिरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेलर जब्त कर थाने में जमा कराया गया। अब प्रशासन धान के स्रोत और मालिक की जांच कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, धान का मालिक एक भाजपा नेता बताया जा रहा है, जिन्होंने पत्रकारों को धमकी दी। इससे स्थानीय मीडिया में आक्रोश है। एसडीएम ने मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है और कहा कि खरीदी सीजन से पहले किसी भी तरह की अवैध धान ढुलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You May Also Like

More From Author