Rail Neer : रेल नीर प्लांट बंद होने की कगार पर, टेंडर में देरी बनी वजह

बिलासपुर। रेलवे का महत्वपूर्ण रेल नीर प्लांट जल्द ही कुछ महीनों के लिए बंद हो सकता है। इसका कारण संचालन का टेंडर छोड़ने वाली कोलकाता की कंपनी बताई जा रही है। आईआरसीटीसी के सूत्रों के अनुसार, अब तक नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिससे प्लांट बंद होने की आशंका बढ़ गई है।

टेंडर में देरी का असर
बिलासपुर स्थित इस प्लांट से रोजाना 5000-6000 पेटी रेल नीर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन और अन्य जोनों को सप्लाई की जाती है। प्लांट बंद होने की स्थिति में इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है।

स्टाफ में असमंजस और चिंता
प्लांट में कार्यरत 50 से अधिक कर्मचारियों को अपने रोजगार को लेकर चिंता है। कर्मचारियों ने आईआरसीटीसी और रेलवे अधिकारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन नए टेंडर की प्रक्रिया के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।

अगर समय पर टेंडर जारी नहीं हुआ, तो प्लांट कुछ महीनों के लिए बंद रह सकता है।

You May Also Like

More From Author