रायपुर। रेलवे कर्मचारियों को अब भी छठवें वेतनमान के आधार पर बोनस दिया जा रहा है, जबकि सातवां वेतनमान लागू हो चुका है। वर्तमान में कर्मचारियों को 78 दिन के आधार पर 17,951 रुपए बोनस मिलता है।
इस मामले को लेकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन ने रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सातवें वेतनमान के अनुसार बोनस देने की मांग की है। यूनियन का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पत्र को वित्त मंत्रालय को फॉरवर्ड करने की जानकारी फोन पर दी है। इससे कर्मचारियों में उम्मीद जगी है कि उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार बोनस मिलेगा।
यदि सातवें वेतनमान के न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए को आधार मानकर 78 दिन का बोनस दिया जाता है, तो कर्मचारियों को 46,176 रुपए मिल सकते हैं।
उत्पादन आधारित बोनस
यूनियन सूत्रों के मुताबिक, रेलवे कर्मचारियों को हर साल दुर्गा पूजा और दशहरे के अवसर पर बोनस प्रदान किया जाता है। यह बोनस उत्पादन आधारित होता है, यानी रेलवे की सालाना माल ढुलाई और यात्री आय पर आधारित।
रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में 7,000 रुपए न्यूनतम वेतन (छठवां वेतनमान) को आधार बनाकर बोनस देना उनके साथ “अन्याय” है। उन्होंने मांग की है कि सातवें वेतनमान के अनुसार न्यूनतम वेतन को आधार मानकर बोनस दिया जाए।