बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के साथ गाली-गलौज और सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रेलवे हॉस्पिटल में पदस्थ डॉ. राजीव कुमार यादव ने मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ. यादव के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 296, 351 और 2 के तहत मामला दर्ज किया है।
बेटे के सामने दी गालियां
पुलिस के मुताबिक, रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे डॉ. यादव उनके घर पहुंचे। उस समय उनका बेटा भी मौजूद था। इस दौरान डॉक्टर ने गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया।
सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी
अग्रवाल ने बताया कि बाद में उन्हें लोगों के माध्यम से पता चला कि डॉ. राजीव यादव ने फेसबुक और यूट्यूब पर भी उनके खिलाफ अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी की है।
चार्टशीट से जुड़ा विवाद
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में विभाग की ओर से डॉ. यादव को चार्टशीट जारी करने का प्रस्ताव था, जिसकी फाइल अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के माध्यम से भेजी गई थी। इसी बात से नाराज होकर डॉक्टर ने कथित रूप से यह हरकत की।
फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।