रायपुर रेलवे स्टेशन में बिजली चोरी : ठेकेदारों और अधिकारियों की साठगांठ

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में बिजली चोरी का मामला सामने आया है, जहां ठेकेदार और रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिन अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने की जिम्मेदारी दी गई है, वही इसमें शामिल पाए गए हैं।

जीएम के निरीक्षण में काटे गए थे कनेक्शन, बाद में फिर जोड़े गए

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम के निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने चोरी के कनेक्शन को हटा दिया था। हालांकि, उनके जाने के बाद इसे फिर से जोड़ दिया गया। यह मामला रेलवे की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।

कंस्ट्रक्शन कार्य के नाम पर हो रही चोरी

इन दिनों रायपुर रेलवे स्टेशन पर कई कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग ठेका कंपनियों और ठेकेदारों को सौंपा गया है। लेकिन रेलवे के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी ठेकेदारों को अवैध बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author