Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

त्योहारी सीजन में रेलवे की बड़ी सौगात – दुर्गा पूजा और तीजा पर्व के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

रायपुर। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। दुर्गा पूजा और तीजा पर्व के दौरान अतिरिक्त भीड़ को संभालने और यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 5 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों का ठहराव इतवारी, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़कपुर, सांतरागाछी और शालीमार स्टेशनों पर होगा।
पूजा स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 कोच शामिल हैं।

तीजा पर्व पर महिलाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीजा पर्व पर महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 जोड़ी फास्ट मेमू ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

दुर्ग-निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, रेलवे द्वारा दुर्ग-निजामुद्दीन मार्ग पर भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

इस ट्रेन में सभी श्रेणी के 20 एलएचबी कोच होंगे। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है, ताकि यात्री समय से टिकट बुक कर सकें और अपनी यात्रा की योजना बना सकें।

Exit mobile version